आपको टीवी सीरियल या अपनी पसंद की चीजें भले ही स्मार्टफोन पर मुफ्त में देखने को मिलती हो या नहीं, पर अब आपका सबसे पुराना चैनल दूरदर्शन आपको मुफ्त में देखने को मिलेगा| स्मार्टफोन यूजर्स की बढ़ती संख्या के मद्देनजर दूरदर्शन ने चार मेट्रो समेत 16 शहरों में मोबाइल फोन पर मुफ्त टीवी सेवा शुरू की है। दूरदर्शन ने एक बयान जारी कर बताया कि 25 फरवरी से 16 शहरों में दूरदर्शन की डिजिटल टेरेस्ट्रियल टेलीविजन सर्विस शुरू हो चुकी है। इसके जरिये यूजर्स के लिए मोबाइल पर ही टीवी उपलब्ध होगा।
यह सेवा दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, गुवाहाटी, पटना, रांची, कटक, लखनऊ, जालंधर, रायपुर, इंदौर, औरंगाबाद, भोपाल, बेंगलुरु, अहमदाबाद के लिए शुरू हुई है|
इन शहरों और आसपास के इलाकों में ओटीजी वाले स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स में डीवीबी-टी2 डोंगल्स के जरिये मोबाइल टीवी का लुत्फ लिया जा सकेगा। सिग्नल प्राप्त करने के लिए यूजर्स को जरूरी सॉफ्यवेयर भी डाउनलोड करना होगा। चलते वाहन में वाईफाई डोंगल के जरिये इस सेवा का लाभ उठाया जा सकता है। इसके अलावा डीवीबी-टी2 ट्यूनर वाले टीवी सेट्स (इंटीग्रेटेड डिजिटल टीवी) में भी यह सुविधा उपलब्ध होगी। बयान में यह भी जानकारी दी गई है कि ये डोंगल फ्लिपकार्ट, ईबे, स्नैपडील जैसी ऑनलाइन शॉपिंग साइट्स पर उपलब्ध है।
No comments:
Post a Comment
Note: only a member of this blog may post a comment.