Wednesday, 13 April 2016

भूल गए फोन का पैटर्न लॉक? ऐसे करें अपने स्मार्टफोन को अनलॉक

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि आप अपने स्मार्टफोन का पैटर्न भूल गए और ये सोचकर परेशान हो जाते है कि डिवाइस को अनलॉक कैसे करेंगे। ये स्थिति किसी के भी साथ हो सकती है। इसलिए आज आपको इससे कैसे निपटना है आसान टिप्स में बताते है:

1.सबसे पहले अपने फोन को स्विच ऑफ कर दें।

2.इसके बाद फोन का अप वॉल्यूम बटन, पावर बटन और
होम स्क्रीन बटन तीनों को एक साथ प्रैस करें।

3. अब आपको पांच विकल्प दिखेंगे।
  1.रिबूट डाटा
  2. वाइप डाटा/फैक्ट्री रीसेट
  3. इंस्टॉल अपडेट
  4. पावर डाउन
  5.एडवांस्ड ऑप्शन

6. इसमें से वाइप डाटा/फैक्ट्री रीसेट के विकल्प का चयन करें और यस कर दें। (यहां ध्यान रखें कि अगर आप वाइप डाटा/फैक्ट्री रीसेट के आप्शन को सेलेक्ट करते है तो आपका पूरा डाटा डिलीट हो जाएगा। इसलिए ऐसा करने से पहले फोन का बैकअप लें या फिर सोच-समझ कर ही इस स्टेप को अपनाएं।)

7.वाइप/फैक्ट्री रीसेट में कुछ मिनट का समय लगेगा और फिर इसके बाद आप फोन को रीस्टार्ट करें। बस अब आपका फोन आसानी से अनलॉक हो जाएगा।

आते रहिए hTelenorTrickz.blogspot.com

No comments:

Post a Comment

Note: only a member of this blog may post a comment.